Weather Update: 15 तक प्रदेश में साफ़ रहेगा मौसम, 16 से बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश में 15 अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा। 16 और 17 अक्तूबर को कई जिलों में बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने जा रहा है। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.0, बिलासपुर में 33.0, सुंदरनगर में 30.7, भुंतर में 30.4, हमीरपुर में 30.0, कांगड़ा में 29.6, सोलन-चंबा में 29.5, धर्मशाला में 27.4, शिमला में 24.4, कल्पा में 22.0, केलांग में 17.2 और डलहौजी में 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।