Swara Bhaskar ने ट्रोल्स को दिया करार जवाब, क्यों कहा, “मुझे खेद है”

Sharing is caring!

Swara Bhaskar trolled: उन मौलाना से मिलकर फंस गई हैं, जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर गलत बयान दिया था. लोग स्वरा भास्कर को ‘डबल स्टैंडर्ड’ बता दिया. इतना ही नहीं लोगों ने उनके पहनावे पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया. लोगों ने शादी से पहले और शादी के बाद की तुलना शुरू कर दी. इतना ही नहीं कैटरीना कैफ के साथ तुलना कर डाली. अब सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद स्वरा ने कुछ तस्वीरों के साथ ट्रोल्स को जवाब दिया है.

स्वरा भास्कर हाल ही में अपने शौहर के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने पहुंची थीं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो ट्रोल होने लगी. अब उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है जो उनपर तंज कस रहे थे.

Swara Bhaskar की ट्रोल्स को खरी-खरी

Swara Bhaskar उन सेलेब्स में से हैं, जो ट्रोल्स को हल्के में न लेकर करारा जवाब देती हैं. उन्होंने तंज भर एक पोस्ट एक्स पर शेयर किया और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने शादी की अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया और लिखा- ‘मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि शादी के बाद मेरे कपड़ों का चुनाव एक राष्ट्रीय साइबर बहस (विचित्र!) है.. यहां शादी के बाद की मेरी और तस्वीरें हैं ताकि संघी कीड़ों को उनके गोबर के लिए और ज्यादा चारा दिया जा सके. मुझे खेद है @FahadZirarAhmad ये एक रूढ़िवादी मुस्लिम पति की छवि में फिट नहीं बैठता.’

क्या था मामला

दरअसल, स्वरा मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने गईं तो पेस्टल कलर का सूट था. उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया था. सिर पर दुपट्टा औढ़े एक्ट्रेस पहले से काफी ज्यादा मोटी भी नजर आ रही थीं. स्वरा की तस्वीर देखकर लोग उनकी तुलना कटरीना से करने लगे और उनके कई पहले और बाद की तस्वीरें वायरल होने लगीं. ट्रोल्स ने एक्ट्रेस के लिए लिखा-‘मुस्लिम से शादी करके स्वरा को कितना बदलना पड़ा.’ वहीं कुछ लोग ये भी लिखा कि स्वरा भास्कर फेमनिस्ट हैं. वह बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले मौलाना से क्यों मिलने गई हैं. मौलाना से मिलना Swara Bhaskar के लिए भारी पड़ गया था. जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. मौलाना तब से विवाद में हैं, जब उन्होंने कहा था कि बेटियों को बिना निगरानी के स्कूल और कॉलेज भेजना माता-पिता के लिए ‘हराम’ है.