Solan: 783 टीमें घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करेंगी

Sharing is caring!

सोलन जिला में एक्टिव केस फाइंडिग अभियान 03 से 09 अप्रैल तक- के.सी. चमन
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन जिला में 03 अप्रैल, 2020 से घर-घर जाकर जन-जन को कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि सभी जागरूक रहकर इस संकट का सफलतापूर्वक सामना कर सकें। यह जानकारी उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
केे.सी. चमन ने कहा कि सोलन जिला में यह ‘एक्टिव केस फाइंडिंग’ अभियान 03 अप्रैल से 09 अप्रैल, 2020 तक कार्यान्वित किया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 783 टीमें घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करेंगी और लोगों को इस विषय में जागरूक करेंगी।
उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया कि ‘एक्टिव केस फाइंडिंग’ अभियान में पूरा सहयोग दें और घर आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को सही जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वेक्षण से जहां लोगों को वास्तविक अर्थों में जागरूक किया जाएगा वहीं यदि कोई कोराना वायरस के लक्षणों से ग्रसित होगा तो ऐसेे व्यक्ति तक त्वरित चिकित्सीय सहायता पंहुचाई जा सकेगी।
उन्होंने इन टीमों के सदस्यों से आग्रह किया कि ‘एक्टिव केस फाइंडिंग’ अभियान की सफलता के लिए वे पूर्ण समर्पण एवं कार्यनिष्ठा के साथ कार्य करें।
अभियान के विषय में टीमों के सदस्यों को जागरूक बनाने एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आज यहां एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘एक्टिव केस फाइंडिंग’ अभियान की सूक्ष्म जानकारी प्रदान की गई। अभियान के तहत जुखाम, खांसी, बुखार इत्यादि लक्ष्णों के साथ गत 28 दिन में विदेश से आए व्यक्तियों की पहचाान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. गुप्ता एवं जन शिक्षण तथा सूचना अधिकारी सुरेश शर्मा ने आवश्यक जानकारी प्रदान की।

Leave a Comment