Solan: मंदिर में पड़ा मिला नवजात बच्चा, मंदिर पुजारी बोले भगवान् का प्रसाद, मैं ही पालूंगा

Sharing is caring!

सोलन के कोटला नाला से सुबह सवेरे दिल को पसीझ देने वाली एक खबर सामने आई जब एक नवजात बच्चा सुबह तड़के की ठण्ड में शिव मंदिर में पड़ा ला। यह बच्चा कुछ ही घंटों पहले पैदा हुआ बताया जा रहा है और स्थानीय शिव मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद को मौके पर पड़ा हुआ मिला जिसके बाद उन्होने स्थानीय प्रशासन को फ़ोन करके इस मामले की सूचना दी. इसके बाद बच्चे को अस्पताल लाकर डॉक्टर की जांच के बाद बिलकुल स्वस्थ बताया गया है। इसके अलावा इसके माता पिता का अभी पता नहीं चल पाया है। मेल चाइल्ड होने के कारण यह बात तो साफ़ है कि लड़की होने के कारण माँ बाप ने छोड़ दिया है लेकिन अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि शर्म लाज के कारण बच्चे को छोड़ गया हो सकता है। लेकिन ख़ुशी की बात यह है कि मंदिर पुजारी ब्रह्मानंद ने कहा है कि यह बच्चा उन्हें भगवान् से प्रसाद के रूप में मिला है और इसलिए शायद भगवान् भी चाहते हैं कि वही इस बच्चे की देखरेख करें इसलिए वह खुद उसके बच्चे को गोद लेकर देखरेख करना चाहेंगे।

मंदिर पुजारी ब्रह्मनन्द का कहना है कि सुबह लगभग 04 बजे इस बच्चे को किसी अनजान व्यक्ति ने यहां छोड़ा है इसके बाद जब उन्हें वहां पर बच्चा पड़ा मिला तो उन्होंने प्रशासन को फ़ोन किया और बच्चे को अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ ही बताया है। पुजारी ब्रह्मानंद ने कहा है कि उन्होंने फैसला लिया कि वह बच्चे को गोद लेकर पालन पोषण करेंगे क्योंकि उन्हें यह बच्चा भगवान् के प्रसाद के रूप में मिला है।