शुक्रवार को समूचे कंडाघाट उपमंडल में दशहरा उत्सव मनाया गया । चायल, कंडाघाट सहित कई जगह सुन्दर शोभा यात्राएं निकाली गई। सूर्यास्त के समय पर रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को जलाया गया ।
कंडाघाट में दशहरा कमेटी और युवा मंडल ने करीब 45 फ़ीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जो आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजक ग्रेविल अग्रवाल, साहिल बेदी, भुवन मितल, नितिन गुप्ता, प्रांशु कपूर और विशाल वेदी ने बताया कि पुतलों पर कमेटी करीब 80 हजार का खर्च किया गया।
चायल में दशहरा कमेटी के राजीव शर्मा, बबली कुमार, प्रदीप शर्मा ने बताया की रावण की 30 फ़ीट का पुतला बनाया गया है और शोभा यात्रा निकाली गई। कंडाघाट के साधुपुल में नवरात्रों से चल रही रामलीला में राम रावण का युद्ध चल रहा है। सभी स्थानों पर शोभा यात्रा और रावण दहन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया