SOLAN: किसानों की सहायता के लिए कृषि हेल्पलाईन

Sharing is caring!

कोविड-19 के दृष्टिगत सोलन जिला में किसानों की सहायता के लिए कृषि हेल्पलाईन आरम्भ की गई है। यह जानकारी आज यहां कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. पी.सी. सैनी ने प्रदान की।
डाॅ. पी.सी. सैनी ने कहा कि किसानोें की विभिन्न समस्याओं तथा उनकी वर्तमान आवश्यकताओें के दृष्टिगत यह हेल्पलाईन आरम्भ की गई है। किसान अपनी कृषि सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाईन पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाईन के तहत विभाग के जिला में तैनात 15 अधिकारियों के मोबाईल एवं दूरभाष नम्बर किसानों की सहायता के लिए जारी किए गए हंै। किसान उक्त अधिकारियों से सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
किसान अपनी कृषि सम्बन्धी समस्या के समाधान के लिए उप निदेशक, कृषि विभाग डाॅ. प्रकाश चन्द सैनी से मोबाईल नम्बर 94184-52036 तथा दूरभाष नम्बर 01792-230734, जिला कृषि अधिकारी सोलन डाॅ. सीमा कंसल से मोबाईल नम्बर 98161-54207 तथा दूरभाष नम्बर 01792-230734, परियोजना निदेशक आतमा सोलन डाॅ. रविन्द्र जसरोटिया से मोबाईल नम्बर 94187-85407 तथा दूरभाष नम्बर 01792-230009, परियोजना उपनिदेशक आतमा सोलन डाॅ. अजब कुमार नेगी से मोबाईल नम्बर 94183-33549 तथा दूरभाष नम्बर 01792-230009, विषय वाद विशेषज्ञ डाॅ. धर्मपाल गौतम से मोबाईल नम्बर 82197-66435 तथा दूरभाष नम्बर 01792-230009, विषय वाद विशेषज्ञ, खण्ड सोलन डाॅ. हीरालाल आजाद से मोबाईल नम्बर 70180-17994 तथा दूरभाष नम्बर 01792-220899, विषय वाद विशेषज्ञ, खण्ड धर्मपुर डाॅ. अन्जु ठाकुर से मोबाईल नम्बर 94180-12897 तथा दूरभाष नम्बर 01792-264226, विषय वाद विशेषज्ञ, खण्ड कण्डाघाट डाॅ. नवदीप कौंडल से मोबाईल नम्बर 82191-70865 तथा दूरभाष नम्बर 01792-257193, विषय वाद विशेषज्ञ, खण्ड कुनिहार डाॅ. मनोज कुमार शर्मा से मोबाईल नम्बर 94180-07695 तथा दूरभाष नम्बर 01796-260213, विषय वाद विशेषज्ञ, खण्ड नालागढ़ डाॅ. प्रेम कुमार से मोबाईल नम्बर 94595-64208 तथा दूरभाष नम्बर 01795-220017 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  
उन्होंने कहा कि किसान, कृषि उत्पादन विपणन समिति सोलन के सचिव डाॅ. रविन्द्र शर्मा से मोबाईल नम्बर 82196-64721, भू मण्डलीय मृदा संरक्षण अधिकारी, अर्की डाॅ. रमेश ठाकुर से मोबाईल नम्बर 94180-90205 तथा दूरभाष नम्बर 01796-220616, भू मण्डलीय मृदा संरक्षण अधिकारी, नालागढ़ डाॅ. सतनाम से मोबाईल नम्बर 70183-21249 तथा दूरभाष नम्बर 01795-222322, मृदा परीक्षण अधिकारी सोलन डाॅ. तपेन्द्र गुप्ता से मोबाईल नम्बर 94184-85067 तथा दूरभाष नम्बर 01792-230734 एवं बीज परीक्षण अधिकारी सोलन डाॅ. मीनाक्षी शर्मा से मोबाईल नम्बर 94590-71033 तथा दूरभाष नम्बर 01792-230734 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

Leave a Comment