हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड ग्रसित लोगों के लिए होम आइसोलेशन किटें उपलब्ध करवाने की बात कही थी जिसकी शुरुआत करके अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर निकाय प्रतिनिधियों से वर्चुअल माध्यम से वार्ता की और घर घर तक इन होम आइसोलेशन किट्स को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी दी। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने यह किट्स लांच करने की बात कही थी जिसके बाद आज इनके आबंटन को लेकर मुख्यमंत्री ने निकाय प्रतिनिधियों से बातचीत की। जिसकी जानकारी देते हुए सोलन नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा कि आज उनकी मुख्यमंत्री से वर्चुअल माध्यम से बात हुई है होम आइसोलेशन कीटस को घर घर पहुंचाने की ज़िम्मेदारी विधायक से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की रहेगी।
