IND vs PAK: मेंटर महेंद्र सिंह धोनी इस तरह कर रहे युवा खिलाड़ियों की मदद, निभा रहे अपनी खास भूमिका

Sharing is caring!

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप में आज यानि रविवार से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दुबई में होने वाले इस मुकाबले में उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। मैच से पहले भारतीय टीम सारे विकल्पों को ध्यान में रखते हुए अपनी ताकत को परख रही है और हर पहलू पर काम कर रही है। पूर्व कप्तान और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए नई भूमिका में हैं और अपने अनुभव से खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं। 

File Photo

टीम के एक सूत्र ने धोनी की भूमिका पर बात करते हुए उनकी अहमियत बताई है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘धोनी पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम के माहौल को शांत रखने में मदद कर रहे हैं। 

एमएस धोनी अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी जीता चुके हैं हालांकि उन्होंने दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन बीसीसीआई ने उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया। 

भारतीय टीम के सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले धोनी की वजह से ड्रेसिंग रूम का माहौल शांत है। युवा खिलाड़ी धोनी के साथ अधिक समय बिता रहे हैं और उनसे मिलकर अपने सवालों के जवाब ले रहे हैं और यह उन सभी के लिए महत्वपूर्ण है।’ 

सूत्र ने कहा, ‘टीम में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास बड़े मैचों के लिए अनुभव नहीं है। ऐसे में धोनी का ड्रेसिंग रूम में होना उनके लिए किसी बड़ी भाई की मौजूदगी की तरह है।’