IGMC पहुंचे विधायक राकेश सिंघा, बोले कोरोना में जान गंवाने वालों के परिवारों को जल्द मिले मदद

Sharing is caring!

शिमला जिला की ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा सीपीआईएम नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आज आईजीएमसी शिमला के प्रिंसिपल रजनीश पठानिया से मिले और उन्हें कोरोना से जान गंवाने वाली द्रोपदा नामक नर्स के परिवार को ,मदद उपलब्ध करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि द्रोपदा डोगरा नामक नर्स की आज से 1 महीने पहले आईजीएमसी शिमला में ऑन ड्यूटी मृत्यु हो गई थी जो कि आज ही के दिन हुई थी। विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि द्रोपदा नामक महिला कोविड मरीज़ों की देखभाल में लगी हुई थीं जिस कारण उनकी मौत को हम शहादत कहते हैं। राकेश सिंघा ने कहा कि जिन भी लोगों की मृत्यु कोरोना काल में सेवायें देते समय होती है उन्हें मदद मुहैया करवानी ज़रूरी है वरना लोगों में सन्देश अच्छा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ द्रोपदा की नहीं है बल्कि हर उस व्यक्ति की है जो खुद और अपने परिवार को खतरे में रहकर इस संकट की घड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं