HPSSC पोस्ट कोड 908 के 6 पद रिक्त घोषित, 2765 में से 2753 हुए रिजेक्ट,12 में से आए 5, वो भी अयोग्य

Sharing is caring!

पोस्ट कोड संख्या 908 के साथ कुछ रोचक हुआ है। आयोग ने स्पोर्टस कोटे में प्रयोगशाला सहायक के 6 पदों को लेकर 8 अप्रैल 2021 को आवेदन आमंत्रित किए।2765 आवेदन आयोग को प्राप्त हुए, मगर उम्मीदवारों ने आवेदन प्रक्रिया को सही तरीके से नहीं अपनाया था, लिहाजा आयोग को 2753 आवेदन पत्र खारिज करने पड़े। खैर, आयोग ने सीधे ही 12 उम्मीदवारों को छंटनी परीक्षा के बगैर ही मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित कर लिया। आप जानकर हैरान होंगे कि 12 में से भी इस प्रक्रिया के लिए 5 उम्मीदवार पहुंचे, लेकिन आर एंड पी के नियमों के तहत वो भी योग्य नहीं पाए गए। लिहाजा, आयोग ने योग्य उम्मीदवार न मिलने की वजह से स्पोर्टस कोटे के 6 पदों को रिक्त घोषित कर दिया है।यह जानकारी आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदान की है।