Delhi Weather: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) का स्तर 5 दिन बाद काफी कम हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 से गिरकर 379 रिकॉर्ड हुआ. प्रदूषण का स्तर (Delhi AQI)भले ही कम हो गया हो, लेकिन ये अभी भी गंभीर कैटेगरी में आता है और सेहत के लिए नुकसानदेह भी है.

प्रदूषण के बीच दिल्ली में ठंड (Delhi Weather)भी बढ़ने लगी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 4 दिन मौसम ठंडा रहेगा. सुबह और रात के समय सर्द हवाएं चलेंगी. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन कोहरा छाए रहने और सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Delhi Weather: कहां छाया रहेगा कोहरा?
- IMD ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 23 नवंबर की देर रात से 26 नवंबर की सुबह तक घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात से 23 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
- हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.
- पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
- दिल्ली-NCR में 22 नवंबर से 24 नवंबर की सुबह से कोहरा छाए रहने का अनुमान है. ऐसे में विजिबिलिटी कम हो सकती है.
कहां-कहां बारिश के आसार?
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 नवंबर को तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी 22 से 25 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान व निकोबार में 22 से 25 नवंबर तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.