राजधानी शिमला में नवरात्र के दौरान मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए अब मंदिर परिसर में ही कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नवरात्र पर कालीबाड़ी मंदिर, हनुमान मंदिर जाखू, हाटकोटी मंदिर जुब्बल, भीमाकाली माता मंदिर सराहन और तारा माता मंदिर शोघी व संकट मोचन मंदिर शिमला में कोविड टीकाकरण के विशेष सत्र का आयोजन आज मंगलवार से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मंदिरों में माथा टेकने के साथ साथ टीकाकरण सत्र का भी लाभ उठा सकते हैं।
