जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने आवश्यक आपूर्ति के निर्बाध परिवहन के दृष्टिगत उपयोग में लाए जा रहे वाहनों के लिए जनहित में आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों के अनुसार जिला सोलन में घोषित कफ्र्यू के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर ट्रकों की सभी कार्यशालाएं ख्ुाली रहेंगी।जिला में इस दौरान प्रातः 08.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सीय परीक्षण प्रयोगशालाएं (मेडिकल लैब) भी खुली रहेंगी। यह आदेश आज से सोलन जिला के पूर्ण रूप से सील क्षेत्रों के अतिक्ति अन्य सभी क्षेत्रों में लागू होंगे। अन्य सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।