COVID-19: कोरोना वायरस से सोलन की महिला की मौत

Sharing is caring!

बद्दी(सोलन). हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona Virus) वायरस से दूसरी मौत हुई है. 70 साल की महिला ने पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में दम तोड़ा है. महिला को बद्दी में एक निजी अस्पताल से 2 अप्रैल को रेफर किया गया था और बाद में 2 अप्रैल को ही पीजीआई में महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 31 मार्च महिला खांसी और बुखार की शिकायत के बाद निजी अस्पताल पहुंची थी. महिला बद्दी (Baddi) में हेलमेट बनाने वाली कंपनी के डायरेक्टर की पत्नी थी और दिल्ली की रहने वाली हैं. सोलन के डीसी (DC Solan) केसी चमन ने महिला की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि की है. बता दें कि महिला की ट्रवैल हिस्ट्री के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.

14 मार्च को दिल्ली से बद्दी पहुंची

जानकारी के अनुसार, 70 साल की महिला स्नेहलता बद्दी में सील बर्ड कंपनी के डायरेक्टर की पत्नी थी. वह 14 मार्च को दिल्ली से बद्दी पहुंची थी. 30 मार्च को उसकी तबीयत बिगड़ी. इसके बाद 2 अप्रैल को वह जांच के लिए बद्दी के निजी अस्पताल  ब्रुकलीन हिमालया पहुंची. यहां जांच के बाद उसे दो अप्रैल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया. महिला के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट अब शुक्रवार को आई है.

पूरा इलाका सील

डीसी सोलन कैसी चमन ने मौत की पुष्टि की है. साथ ही बताया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ को पूर्ण तौर से सील किया गया है. इसके अलावा, अस्पताल को भी सील किया गया है. अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मांगी गई है कि महिला किन-किन लोगों के संपर्क में आई थी.

Leave a Comment