Solan: निर्मल ग्राम पंचायत नौणी मझगांव की सितम्बर माह की दूसरी बैठक में पँचायत के विकास कार्यों पर चर्चा हुई जिसमे 8 लाख की वाटर शेड योजना, 2 लाख से पंचायत का किचन निर्माण व 10 लाख के लैँड डवलपमेंट कार्यों शामिल रहे। इस दौरान बैठक मे सदस्यों से आग्रह किया गया कि बी.पी.एल. परिवार का सही ढँग से चयन करें, वही बैठक के दौरान इस बात पर भी जोर दिया गया कि पंचायत के किसानों को डा यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विवि नौणी के मौसम विज्ञान विभाग से जोडा जाए जिसके तहत किसानों को खेती के लिए मौसम संबधी जानकरीयां व कृषी के लिए साप्ताहिक कार्य सारणी व्हाट्सप्प के जरिए किसानों तक पहुचाई जा सके। वहीं आगामी 2 अक्तुबर को होने वाली ग्राम सभा को सफल बनाने पर भी चिँतन किया गया। साथ ही नौणी को स्वच्छ बनाये रखने पर भी व्यापक विचार विमर्श किया गया।
वहीं पंचायत प्रधान मदन हिमाचली ने बताया कि इस बैठक मे जहां पंचायत के विभिन्न वार्डों मे किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई वहीं पंचायत के विकास कार्यों को भी प्राथमिकता से चर्चा में शामिल किया गया। इस दौरान बैठक मे सदस्यों से यह भी आग्रह किया गया कि बी.पी.एल. परिवार का सही ढँग से चयन करें ताकि इस लाभ का सही इस्तेमाल हो सके।