बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे की खेप पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाके के दौरान एक आरोपी को 1 किलो 36 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है। उक्त आरोपी बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव भोजपुर (सुई सुराहड़) का रहने वाला है और क्षेत्र का प्रमुख तस्कर बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ बरमाणा पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, इस बारे में एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा ने बताया कि एसआईयू टीम प्रभारी अनिल शर्मा अपने टीम के अन्य सदस्यों राजेश ठाकुर, राकेश चंदेल व रविंद्र कुमार के साथ लाड़ाघाट मोड़ पर नाका लगाए हुए थे। इस दौरान ओमनी वैन में सवार एक व्यक्ति आया, जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान एक किलो 36 ग्राम अफीम बरामद हुई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।बरमाणा पुलिस थाना के तहत मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।