अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत शहरोल के गांव कुइरु में एक बच्चे को करंट लगने से मृत्यु हो गई है। परिजनों द्वारा बच्चे को तुरन्त अर्की अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस तुरन्त अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर को ग्राम पंचायत शहरोल के गांव कुइरु में नरेश कुमार का 13 वर्षीय पुत्र जतिन खेलते खेलते पशुओं का चारा काटने वाली मशीन के पास पहुच गया। मशीन को छूते ही उसको करंट लगा गया। परिजनों ने जतिन को तुरन्त अर्की नागरिक अस्पताल पहुचाया। जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी अस्पताल पहुची और मामले की पूछताछ कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस आगामी कार्रवाही में जुट गई है। इसकी पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।