पुलिस थाना धर्मपुर में दो लोगो को चुरा पोस्त के साथ गिरफ्तार करने बारे मामला दर्ज हुआ है।प्राप्त जानकारी अनुसार परवाणु से थाना धर्मपुर मे सूचना प्राप्त हुई कि नाका परवाणु से एक गाड़ी न एचपी – 62बी 7777 बिना पास दिखाए धर्मपुर की ओर भागी है जिस पर सहायक उप निरीक्षक मनोहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर ,थाना गेट के पास नाकाबन्दी पर पहले से मौजुद कर्मचारियों की सहायता से शाम के समय एक इटिओस गाड़ी न एचपी 62बी-7777 को रोककर गाड़ी चालक से तथा साथ बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछने पर गाड़ी के चालक ने अपना नाम बताया जो कि गांव- बेर की सैर, डाकघर चम्बाघाट, तहसील व जिला सोलन हि.प्र. व साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बताया व पता निवासी गांव व डाक घर बसाल, तहसील व जिला सोलन कहा है।
गाड़ी के चालक से गाड़ी के कागजात व ड्राईविंग लाईसेंस दिखाने के लिए कहा गया तो गाड़ी चालक ने जैसे ही गाड़ी का डैशबोर्ड खोला व गाड़ी के कागजात निकालने लगा तो एक कैरी बैग डैशबोर्ड से नीचे उनमे से एक के पैरों पर गिरा जिस पर गाड़ी चालक व साथ सीट पर बैठा व्यक्ति, दोनो घबरा गए ।
किसी सन्दिग्ध वस्तु का सन्देह होने पर डैशबोर्ड से निचे गिरे कैरी बैग को खोलकर चैक किया गया तो कैरी बैग के अन्दर एक प्लास्टिक लिफाफा से कुल 68.36 ग्राम भूक्की (चुरा पोस्त), 1.15 ग्राम हैरोईन बरामद हुई।
जिस बारे में धर्मपुर पुलिस एनडीपीएस एक्ट की धारा 15,में मामला पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन अभिषेक यादव ने की।