54 वर्षीय व्यक्ति के सिर पर पत्थर मारकर चोट, IGMC रेफर

Sharing is caring!

सुंदरनगर : सचिन शर्मा
बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत निहरी क्षेत्र में एक 54 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर पत्थर से हमला करके उसके सिर को फोड़ दिया । पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की पत्नी गुमती देवी की शिकायत के आधार पर मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करके आगामी कार्रवाई तेज कर दी है । बीएसएल पुलिस थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद का कहना है कि पीड़ित संत राम की पत्नी ने बताया कि जब उसका पति अपने आंगन में खचरों को बांधने के लिए ले जा रहा था। तो गंगा राम और उसके दोनों बेटे वहां पर आए और उसके पति के साथ गाली गलौज करने लगा। जब उसके पति ने गंगाराम से गाली गलौज करने की वजह जाननी चाही । तो गंगा राम ने आंगन में पड़े पत्थर को उसके सिर पर दे मारा । साथ में उसके दो बेटे तेजेंद्र और पुनीत ने भी मारपीट की और इस घटना में उसका पति संतराम गंभीर रूप से घायल हो गया है । जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि गंगाराम और उसके दोनों बेटों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 451, 323, 504 और सीआरपीसी की धारा 154 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी गयी है।

Leave a Comment