2022 चुनावों में छोटे मार्जिन से निपटेगी सोलन भाजपा, जयराम ठाकुर की बनेगी सरकार

Sharing is caring!

सोलन में पिछले कल पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलनवासियों के लिए कई लाभ देने का ऐलान किया जिसमे अस्पताल, अटल स्कूल व अन्य कई लाभ शामिल हैं। इस पर सोलन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमन्त्री ने ऐसी योजनाएं सोलन को दी हैं जो पूर्व की सरकार ने कभी सोची भी नहीं।

डॉ राजेश कश्यप ने कहा कि इसी तरह सरकार विकासात्मक कार्यों पर आगे बढ़ेगी और 2022 चुनावों के लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी का विश्वास बनेगा। मुख्यम्नत्री ने पिछले कल सोलनवासियों से चुनावों में थोड़ी कसर छोड़ देने की भी बात कही थी क्योंकि पिछले विधानसभा और नगर निगम चुनावों में सोलन में भाजपा को छोटे मार्जिन से सीटें गंवानी पड़ी थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने मज़ाकिया अंदाज़ में ऐसा कह दिया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार इस छोटे मार्जिन को ख़त्म करने व जीत के लिए संगठन ज़ोर शोर से काम कर रहा है और वह चाहते हैं 2022 चुनावों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार बने जिसके के लिए पूरे प्रयास हो हैं।