हिमाचल में आज से लागू हुआ बिजली का नया टैरिफ, जानिये बिजली के नए दाम…..

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश में बिजली के बढ़ते दामों से आम लोगों को अब छुटकारा मिलने वाला है। हिमाचल प्रदेश विद्युत् नियामक आयोग ने बिजली का टैरिफ जारी कर दिया है जो कि 01 जून से पूरे हिमाचल प्रदेश में लागू हो जायेगा। कोरोना काल में इस नए टैरिफ का लाभ सभी उद्योगपतियों से लेकर आम लोगों तक को होने की उम्मीद है। सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 424 करोड़ रूपए की सब्सिडी देने का एलान किया है।
जानकारी के अनुसार टैरिफ में शून्य से 60 यूनिट प्रति महीना खर्च करने वालों को बिजली 3.30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगी जिसमे से प्रति यूनिट बिल 01 रूपए ही देना होगा क्योंकि बाकी के 2.30 रूपए सरकार देगी। इस लाइफलाइन कहे जाने वाले स्लैब में आने वाले लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके अलावा 60 से 125 यूनिट बिजली खर्च करने वालों के लिए बिजली के दाम 3.95 रूपए रहेंगे जिसमे से उपभोक्ता को मात्र 1.55 रूपए देना होगा। सब्सिडी के तौर पर 2.40 रूपए सरकार की देनदारी होगी। 125 से 300 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 4.85 रूपए प्रति यूनिट रेट अप्रूव हुआ है जिसमे से 90 पैसे सब्सिडी मिलेगी और 3.95 रूपए प्रति यूनिट उपभोक्ता को चुकाने होंगे और इससे अधिक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता जिसमे माध्यम वर्गीय परिवार भी आते हैं या छोटे कारखानों से लेकर बड़ी कंपनियां आती हैं जो 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करते है उनके लिए 05.45 रूपए प्रति यूनिट बिजली का रेट अप्रूव हुआ है इन उपभोक्ताओं को मात्र 45 पैसे सब्सिडी अप्प्रूव की गई है जिसमे 05 रुपये प्रति यूनिट बिजली का रेट उपभोक्ताओं को देना होगा। प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट बिजली 4.85 रूपए तय किया गया है जिसमे 90 पैसे सब्सिडी मिलेगी।

कोरोना काल में हिमाचल वासियों को सरकार द्वारा मिलने वाली यह सब्सिडी फायदेमंद साबित हो सकती है। यह टैरिफ हिमाचल प्रदेश में जून महीने की पहली तारिख से ही लागू हो जायेगे।