बद्दी:अनवर हुसैन
13-06-2021
हिमाचल प्रदेश जिसे देवभूमि कहा जाता है। इसे सार्थक करने वालों की कमी नहीं है। लेकिन इसे बदनाम करने वाले लोग भी बहुत हैं। इस बात को सार्थक करता एक कारनामा गांव सीतलपुर से सामने आया है जहां छह साल के मासूम लड़के से उसी के पड़ोस में रह रहे 30 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 30 वर्षीय यह आरोपी बिहार का रहने वाला है और सीतलपुर में रह रहा था।
बद्दी महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-377, 506 वह सेक्शन 6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में लड़के के पिता ने बताया कि वह शीतलपुर में किराए के मकान में रहता है और बद्दी में फूल बेचने का काम करता है। दर्ज मामले के अनुसार शनिवार को तकरीबन 11:30 बजे जब यह अपने कमरे पहुंचा तो उसके दोनों लड़के कमरे में नहीं थे तभी वह किसी काम से अपने पड़ोस में रह रहे पडोसी के कमरे में कुछ सामान लेने गया तो उसका दरवाजा अंदर से बंद था इसने दरवाजा खटखटाया तो थोड़ी देर बाद पडोसी ने दरवाजा खोला तो उसने देखा कि इसका छोटा बेटा जिसकी उम्र करीब 6 साल है, पडोसी के कमरे से रोता हुआ बाहर आया और वह काफी घबराया हुआ था। यह पडोसी ही आरोपी है और आरोपी के सामने उसके बेटे ने कुछ नहीं बोला पर फिर जब आरोपी वहां से चला गया तो बेटे से पूछने पर बेटे ने बताया कि आरोपी इसे बिस्कुट खिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गया तथा फिर इसकी पेंट उतार कर इसके साथ गलत काम किया। इसने अपने बेटे को देखा तो उसके पैखाने वाली जगह मैं खून लगा था। बेटा दर्द से करा रहा था इसके बेटे ने बताया कि आरोपी उसके साथ यह पहले भी कई बार कर चुका है जिस पर पीड़ित बच्चे के पिता ने महिला थाना बद्दी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पोस्को एक्ट का एक मामला महिला थाना बद्दी में आया है जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्चे का मेडिकल करवा आगामी कार्रवाई की जा रही है