हिमाचल में आंधी और बारिश का अलर्ट, तीन दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को किन्नौर और लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में आंधी के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने रविवार से मंगलवार तक बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन व यातायात के प्रभावित होने की आशंका जताई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

जिला किन्नौर के चौरा के समीप पहाड़ी से चट्टानें गिरने से एनएच करीब 16 घंटे बाधित रहा। वीरवार रात करीब आठ बजे चट्टानें गिरी थीं। इससे यात्रियों को पूरी रात वाहनों में ही गुजारनी पड़ी। शुक्रवार को ही मार्ग बहाल हो सका। वहीं, प्रदेश में दो दिन से कम बारिश होने से लोगों को राहत मिली है। जिला कांगड़ा के शाहपुर सहित अन्य स्थानों में भारी बारिश के बाद प्राकृतिक आपदा आई थी, दो दिन से मौसम साफ रहने से राहत कार्यों में आसानी हुई है। हालांकि शुक्रवार को पालमपुर में छह, डलहौजी व बिलासपुर के बरठीं में एक-एक मिलीमीटर बारिश हुई।