हिमाचल: प्रदेश में 23 अक्तूबर तक साफ रहेगा मौसम, बर्फबारी के बाद जनजातीय भागों में माइनस में पहुंचा तापमान

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के बाद मंगलवार सुबह से मौसम खुल गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 अक्तूबर तक कुछ भागों को छोड़कर अन्यों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। उधर, जनजातीय जिले किन्नौर व लाहौल-स्पीति बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में हैं। केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है। बर्फबारी से मनाली-लेह के साथ ग्रांफू-काजा नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हैं। इन जगहों पर फंसे सैलानियों व ट्रैकरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। शिंकुला, जंस्कर, कोकसर से लोसर और लोसर से चंद्रताल, कुंजुम पास मार्ग भी आगामी आदेशों तक बंद कर दिए हैं।
22 और 23 अक्तूबर को मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने सभी लोगों और सैलानियों से सतर्क रहने की अपील की है। सभी पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकरों और पैदल यात्रियों से प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नंबर 94594-61355, 01900-202509, 510, 517 और 1077 टोल फ्री पर सूचित करने की अपील की गई है।