हिमाचल कोरोना: कोविड के 88 नए मामले, 1766 एक्टिव केस, संक्रमण से दो की मौत

Sharing is caring!

प्रदेश में कोविड के मामले पिछले तीन चार दिनों से लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में स्थिरता देखी गई है। घट रहे संक्रमित मामलों ने एक बार फिर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की चिंता कम कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है भले ही प्रदेश में कोविड की स्थिति सामान्य है, लेकिन लोग लापरवाही कतई न करें और कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करें। कोविड-19 नए मामलों का आंकड़ा एक बार फिर से गिरकर दहाई के अंकों में पहुंच गया है।

शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोविड के 88 नए मामले सामने आए, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। ये मौतें शिमला और ऊना जिला में हुई हैं। कोविड-19 मामलों में बिलासपुर में सात, हमीरपुर 29, कांगड़ा 26, किन्नौर एक, कुल्लू, दो, मंडी 14, सोलन सात, ऊना में दो मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1559 रह गए हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के 2 लाख 14 हजार 093 मरीज ठीक भी हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कोविड से अब तक 3665 मरीजों की मौत हुई है।

एक्टिव केस का यह है आंकड़ा
जिलावार एक्टिव केस की संख्या भी अब घटने लगी है। इसमें एक्टिव केस में बिलासपुर में 119, चंबा 26, हमीरपुर 368, कांगड़ा 480, किन्नौर 39, कुल्लू 38, लाहुल-स्पीति 06, मंडी 197, शिमला 135, सिरमौर 06, सोलन 59, और ऊना में 86 एक्टिव केस कोविड के चल रहे हैं।