हिमाचल ऑनलाईन सेवा (ई-डिस्ट्रिक्ट) के माध्यम से घर-बैठे प्राप्त करें जरूरी प्रमाण पत्र

Sharing is caring!

बिलासपुर 25 जून:- उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लोगों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त
करने के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए आम जनता की
सुविधा हेतु 62 प्रकार के प्रमाण पत्र आॅनलाईन आवेदन किये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लोग सरकारी
कार्यालयों में नहीं पहुच सकते पर सूचना प्रोद्योगिकी का लाभ उठाकर
कार्योंलयों में आने के बजाए घर बैठे ही आॅनलाईन जरूरी प्रमाण पत्र
प्राप्त कर सकते हैं। इससे लोगों के धन समय की बचत भी होगी और सरकारी
कार्योंलयों के चक्कर लगाने से भी बच सकेगें।
उन्होंने बताया कि हिमाचल आॅनलाईन सेवा (ई-डिस्ट्रिक्ट) के माध्यम आम जन
कृषि प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, पिछड़ा क्षेत्र प्रमाण पत्र,
डोगरा क्लास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, कानूनी
उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र,
बेरोजगार प्रमाण पत्र के लिए आनलाईन अप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने
बताया कि इसके अतिरिक्त बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान
योजना, मटर टैरिसा असहाय मातृ सम्बल, विधवा पुर्नः विवाह, दिव्यांगता
कार्ड, विवाह पंजीकरण के भी आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि
परिवार रजिस्टर की नकल, बीपीएल प्रमाण पत्र हथियार के लाईसैंस, ड्राईविंग
लाईसैंस, बस ट्रेन की बुकिंग सहित विभिन्न 62 तरह की सेवाओं के लिए
आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए हिमाचल आनलाईन
सेवा/ई-डिस्ट्रिक बैबसाईट http://edistrict-hp-gov-in/ पर आवेदन करना
होगा। उन्होंने बताया कि लोकमित्र केन्द्र में जाकर भी इन सेवाओं के लिए
आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Comment