हिमाचल उपचुनाव: कल होगा सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, सुबह 8 बजे से 13 केंद्रों पर होगी मतगणना

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों और संसदीय सीट के उपचुनाव में चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो नवंबर को होगा। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सोमवार को पहले से निर्धारित मतगणना केंद्रों पर मतगणना का मॉक ट्रायल किया गया। दो नवंबर को सभी मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी। इसके साथ ही उपचुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू की जाएगी।

मंडी संसदीय क्षेत्र में गवर्नमेंट गर्ल्स आईटीआई मंडी में पोस्टल बैलेट और सर्विस वोट की गिनती होगी। इसी तरह भरमौर विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गणना सरोल स्थित गवर्नमेंट मिलेनियम पॉलीटेक्नीक में जबकि लाहौल-स्पीति के मतों की गणना गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल केलांग, किन्नौर की गणना बचत भवन रिकांगपिओ और रामपुर विधानसभा क्षेत्र की गणना पीजीएसएसएस रामपुर में होगी। वहीं, मनाली, कुल्लू, आनी और बंजार क्षेत्र की गणना के लिए जीडीसी कुल्लू को मतगणना केंद्र बनाया गया है। करसोग, सुंदरनगर नाचन और सरकाघाट क्षेत्र की गणना जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में होगी। 

द्रंग व जोगिंद्रनगर की गणना राजीव गांधी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर जबकि सराज और मंडी की गणना गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मंडी में आयोजित होगी। बल्ह क्षेत्र की गणना गवर्नमेंट आईटीआई मंडी में होगी। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना के लिए वजीर राम सिंह पीजी गवर्नमेंट कॉलेज जबकि अर्की के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज ) अर्की और गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुब्बल में जुब्बल-कोटखाई की मतगणना होगी। वहीं, मतदान के बाद पहले से बनाए गए स्ट्रांग रूमों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लॉक हो चुकी हैं। लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के दूरदराज के इलाकों में मौजूद ईवीएम को भी सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया।