शिमला. अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और मैदानी इलाकों में गर्मी ने दस्तक दे दी है. लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब भी बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में हिमाचल में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश (Rain) हुई है. सूबे के नीचले इलाकों में भारी बारिश के अलावा, तूफान, ओलावृष्टि और बारिश हुई है.
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, किन्नौर, मनाली के रोहतांग में बर्फबारी हुई है. इसके अलावा, मंडी, शिमला, समेत कई जिलों में बारिश हुई है.
अब ये रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आठ और नौ अप्रैल को सूबे में मौसम खराब रहेगा. इसके बाद 10 अप्रैल को मध्यपर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होगी. 11 और 12 अप्रैल दो दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
यहां-यहां हुई बारिश
बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक बारिश 15 एमएम चंबा के डलहौजी में हुई है. इसके अलावा, 4.1 एमएम बारिश मंडी जिले में हुई है. वहीं, लाहौल के केलांग में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. मनाली में 9 एमएम बारिश हुई है. बारिश की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गई है. इससे प्रदेश में ठंड महसूस की जा रही है.