हाटू मंदिर में पर्यटकों ने चलाई गोलियां, पुजारी को जान से मरने की दी धमकी, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

Sharing is caring!

फेस्टिवल सीजन के दौरान रोजाना हजारों सैलानी हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। कुछ पर्यटन स्थलों पर बाहरी राज्यों से आए सैलानी गुंडागर्दी करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। मंडी और कुल्लू में इस तरह की खबरें सामने आ चुकी है, जिसमें पर्यटक स्थानीय लोगों से न केवल उलझते नजर आए, बल्कि कई जगहों पर तो गोलियां तक चली है और रॉड से मारपीट भी की गई। अब शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा में सैलानियों की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है। यहां के ऐतिहासिक हाटू मंदिर में हरियाणा से आए टूरिस्टों ने हुड़गंद मचाया। सैलानियों ने हाटू मंदिर के पुजारी को धमकाया और हवाई फायरिंग की, जिससे इलाके सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो सैलानियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक बंदूक और 12 गोलियां बरामद हुईं हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कुमारसेन थाने में आईपीसी की धारा 336, 34 व आर्मस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। घटना बीते बुधवार की दुर्गाष्टमी वाले दिन की है। दरअसल दुर्गा अष्टमी के दिन हाटू मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हो रही थी और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे मंदिर के पुजारी ललित शर्मा शौचालय गए तो वहां पर्यटकों ने हवाई फायर कर दी। पुजारी ने जब ऐसा करने से रोका तो पर्यटकों ने पुजारी को गले और कंधे से पकड़ लिया और खाई में धकेलने की धमकी देने लगे। पुजारी किसी तरह जान बचा कर मंदिर के भीतर पहुंचा और मंदिर समिति के सदस्यों को जानकारी दी। मंदिर प्रबंधन समिति के भंडारी हेतराम राजटा की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार निवासी गांव आसलवास मरहठा, तहसील एवं जिला भिवानी हरियाणा और कुलदीप सिंह गांव गोठला तहसील लोहारू जिला भिवानी हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी और उनके साथी दो गाड़ियों एचआर 16एक्स-3753 और पीबी 26जी-5555 में सवार होकर यहां आए थे।