रिपोर्टर : दीपांशु शर्मा
हरिपुरधार में हीरोइन पकड़ने में सफलता प्राप्त करने के बाद संगड़ाह पुलिस ने अब संगड़ाह में 127 ग्राम चरस पकड़ी है। सोमवार रात को एसआईयू टीम सिरमौर ने एक गुप्त सूचना के आधार पर संगड़ाह में एक दुकानदार से चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार दीनानाथ अरोड़ा गांव संगड़ाह, जो कि संगड़ाह बाजार में करियाने की दुकान करता है । पुलिस द्वारा रेड के दौरान करियाना दुकान के काऊंटर में लगे गल्ले से 127 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद हुआ है। पुलिस की दो दिनों के भीतर दूसरी कामयाबी हाथ लगी है। रविवार रात को हरिपुरधार में पिजोंर के एक व्यक्ति से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की थी। दूसरी रात्रि को पुलिस के हाथ दूसरी कामयाबी हाथ लगी है। गौरतलब है कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब अवैध कारोबार का धंधा किया जा रहा है। तेज तर्रार एसडीपीओ शक्ति सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा इससे पहले भी अवैध धंधों से जुड़े कईं लोगों को पकड़ा जा चुका है। क्षेत्र में लगातार डीएसपी द्वारा अवैध धंधों को लेकर लोगों द्वारा काफी तारीफ की जा रही है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि , धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दुकान के काउंटर में लगे गल्ले में चरस बरामद हुई है। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है तथा तहकीकात जारी है।
