हमीरपुर: युवाओं ने अनाथ लड़की का कॉलेज में दाखिला करवाकर दिया राखी का तोहफा

Sharing is caring!

रक्षाबंधन पर्व पर एक बहन के लिए शायद ही इससे बड़ा कोई और तोहफा होगा, जो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन की शिखा को मिला है। इस अनाथ बच्ची के बारे में सुनकर कुछ युवा उसकी मदद के लिए आगे आए और पहले कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर में दाखिला करवाया, फिर उसे किताबें भी खरीदकर दीं। इतना ही नहीं, इन युवाओं ने इस लड़की को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल भी खरीदकर दिया है। 

शिखा की छोटी बहन अप्सरा आठवीं कक्षा में पढ़ती है। शिखा के माता-पिता का बचपन में ही देहांत हो चुका है। इसके बाद दादी ही दोनों बहनों का एकमात्र सहारा थीं, लेकिन एक माह पूर्व दादी का भी देहांत हो गया। अब यह लड़की क्षेत्र में ही अपनी बुआ के पास रह रही है। उसकी बुआ भी गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। उनकी भी दो बेटियां हैं। उनके पति का भी देहांत हो चुका है। ऐसे में इस लड़की को युवाओं ने रक्षाबंधन का गिफ्ट देने की सोची और जन सहयोग से उसका नादौन कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर में दाखिला करवाया।