स्वारघाट: लाल चंद भारद्वाज
11 June, 2021
सहायक परिवहन अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन नाका स्वारघाट स्थित नालियां विद्या देवी ने शुक्रवार कोरोना की जंग जीत कर अपना कार्यभार संभाला लिया है। नाका कार्यालय पर पहुंचने पर उनके सहयोगी कर्मचारियों ने उनका फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। सहायक परिवहन अधिकारी विद्या देवी ने कार्यभार संभालने के बाद अपने सहयोगियों के साथ कार्यालय परिसर में आंवला, पीपल, बेहड़ा,जामुन व एक छायादार वृक्ष लगाकर पौधरोपण किया। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए थे। उन्होंने 14 दिन तक स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन किया तथा अपने क्वाटर में ही रही। 14 दिन के बाद कोरोना को मात देकर स्वास्थ होकर अपना कार्यभार संभाल लिया है।
इस अवसर पर उन्होंने अपना कोरोना होम क्वारंटाइन का अनुभव सांझा करते करते हुए बताया कि हमें कभी भी नेगेटिव सोच नही रखनी चाहिए। यदि हम अपनी सोच नेगेटिव रखेंगे तो हमारी बीमारी हमें और जकड़ लेती है। हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ जीना है तभी इस कोरोना महामारी से जीत सकेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना को लेकर ज्यादा भ्रमित नहीं होना चाहिए। प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन आवश्यक तौर पर करें। मास्क लगा कर रखें। हाथ बार बार साफ करें। उचित दूरी बनाए रखें।