स्वारघाट : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्षेत्र में यदि किसी को समस्या हो तो कंट्रोल रूम के नम्बर 01978284094 पर संपर्क करे

Sharing is caring!

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए  नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल स्वारघाट में  कर्फ्यू लॉक डाउन के तीसरे दिन लोग अपने घरों में ही दुबके रहे 10 बजे के बाद कुछ लोग जरूरत का समान लेने के लिए सड़कों पर देखे गए।  उधर एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि उप मंडल स्वारघाट के तहत सात स्थानों  स्वारघाट, जकात खाना, बैहल, भाखड़ा, नैनादेवी, घवांडल  तथा बस्सी में  नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं ताकि क्षेत्र में महगांई व कालाबाजारी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। वीरवार को एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, तहसीलदार स्वारघाट हुस्न चंद चौधरी ने  अनेक क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बिना वजह सड़कों पर ना घूमें। अगर खाने पीने का सामान ले जाना है तो प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर ही लेे जाएं। उसके बाद अगर कोई बिना वजह सड़क पर घूमता नजर दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि अगर कोई फल सब्जी दूध या किरयाना विक्रेता को बाहर से सामान लाना है तो उप मंडल दंडाधिकारी स्वारघाट कार्यालय से परमिशन लेे लें। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह भी किया है कि विपदा की इस घड़ी में कोई अनुचित लाभ उठाने की कोशिश ना करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के  उप मंडल दंडाधिकारी स्वारघाट कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। क्षेत्र में यदि किसी को को की समस्या हो तो कंट्रोल रूम के नम्बर 01978284094 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। स्थानीय प्रशासन आपकी सेवा समय रहते आपकी समस्या का समाधान करेगा। 

Leave a Comment