प्रदेश के सभी स्कूलों के साथ साथ सोलन में भी सोमवार को स्कूल खुले। गौरतलब है कि कैबिनेट के इस फैसले ने घर बैठे छात्रों के चेहरे पर मुस्कान लाइ थी लेकिन सोमवार को छात्रों ने गले मिलकर एक बार फिर अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर किया। अरसे बाद छात्रों का वापस स्कुल के माहौल में लौटने से चेहरे पर मुस्कान लौटी है। स्कूल प्रशासन इस बार कोई चूक करने के मूड में नहीं है। स्कूल प्रशासन छात्रों को स्कूल के अंदर तो काबू कर सकता है लेकिन बाहर मिलने वाले छात्रों को एक दुसरे से हाथ मिलाने और गले मिलने से तो नहीं रोक सकता।
गौर करने वाली बात यह है कि सरकार ने 09 वीं से 12 वीं कक्षाओं छात्रों को स्कूल आने की इजाज़त दी है और इस सोच के साथ स्कूल खोलने का रिस्क लिया है कि अगर कोई भी छात्र संक्रमित पाया गया तो फिर से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। स्कूल प्रशासन इस बार कोई गलती करने के मूड में नहीं है और पूरी कोशिश में हैं कि स्कूल के अंदर किसी भी तरह की अनदेखी या अनुशासनहीनता न हो, जिससे कोई भी छात्र या स्टाफ फिर संक्रमित पाए जाएँ। स्कूल प्रशासन अपनी ओर से तो पूरी कोशिश में जुटे हैं लेकिन स्कूल के बाहर छात्र किस तरह से नियमों का पालन करते हैं यह देखना अभी बाकी है।
बहरहाल स्कूली छात्रों की बात करें तो छात्र इस फैसले से खुश नज़र आ रहे हैं। फिलहाल 09 वीं से 12 वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खुले हैं। लेकिन अन्य कक्षाओं के छात्र भी जल्द स्कूल खोलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वह चाहते हैं कि अब जल्द ही स्कूल खोल दिए जाए.