सोशल डिस्टनेंस व कोरोना नियमों के साथ मनाई गई शनि जयंती

Sharing is caring!

ज्वालामुखी (पंकज सोनी)
10 June, 2021

ज्वालामुखी उपमण्डल में शनि देव की जयंती कोरोना नियमों व सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई गई। आज के दिन भंडारों का भी आयोजन किया जाता था पर कोरोना महामारी के कारण सभी प्रकार के आयोजन व भंडारे स्थगित कर दिए गए हैं।
केवल सोशल डिस्टेंस व नियमों और एसओपी के साथ ज्वालामुखी में गणेश कॉलोनी में स्तिथ शनि मंदिर में श्रद्धालु मास्क लगाकर एक एक कर के पूजा अर्चना करते रहे और शनि महाराज से इस वैश्विक महामारी के निवारण की प्रार्थना की। शनि मंदिर में सुबह ब्रहममुहूर्त से ही शनि प्रतिमा के अभिषेक का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। शनि जयंती के मौके पर शनि मंदिर में पंडित द्वारा भगवान शनि देव की विशेष पूजा अर्चना की गई।आज सूर्य ग्रहण के कारण शनि जयंती का बिशेष महत्व रहा और बिशेष पूजा अर्चना की गई। आज शनि जयंती के दिन न्याय के देवता कहे जाने वाले भगवान शनि के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।

पुजारी गोपाल कृष्ण ने शनि जयंती का महत्व बताते हुए कहा कि ज्येष्ठ माह की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण भंडारे स्थगित कर दिए गए हैं और शनि देव से प्रार्थना की गई कि कोरोना रूपी महामारी से पूरे विश्व को जल्द ही निजात मिले। श्रद्धालु सुखबिंदर ने बताया कि शनि महाराज को केक का प्रसाद चढ़ाया गया।