सोलन के देऊघाट में पंच परमेश्वर मंदिर के समीप एक कार अनयंत्रित होकर सड़क से निचे गिर गई। गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद कार नंबर एचपी14 सी 0477 चण्डीगढ से सोलन की तरफ आ रही थी की अचनाक देऊघाट में पंच परमेश्वर मंदिर के समीप सड़क से कऱीब 70 फुट निचे जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे।
बताया गया कि कार को 36 वर्षीय विशाल चला रहा था और साथ में 33 वर्षीया रेखा व् 8 वर्षीया सुर्यांशी बैठे हुए थे। स्थानीय लोगो की मदद से तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुँचाया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि सोलन बड़ोग मार्ग काफी पतला रोड है लेकिन इसके बावजूद लोग यहां से काफी तेज़ी से होकर गुज़रते हैं जिस कारण कई बार वे दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। कई बार लोग तेज़ चलने के बाद खुद तो बच जाते हैं लेकिन अन्यों को नुक्सान पहुंचा जाते हैं। इस मामले में आखिर दुर्घटना की वजह क्या है इस पर तो जांच होनी बाकी है लेकिन लोगों को अब समझना होगा कि इस मार्ग पर ध्यान से ही चला जाए तो अच्छा है क्योंकि जान सभी की कीमती है