वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दुकानदारों के कारोबार में काफी असर देखने को मिला जिसके चलते सोलन शहर में स्टोर लाइज़ ई कॉमर्स स्टोर दुकानदारों के लिए एक सुनेहरा अवसर लेकर आया है इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सभी प्रकार के दुकानदार अपना पंजीकरण करवा सकते है बता दे की ई कॉमर्स शॉपिंग साइट स्टोर लाइज़ ने सोलन के व्यापरियों के लिए मुफ्त पंजीकरण योजना शुरू की है। जिसमे सोलन व्यापार मंडल के साथ स्टोर लाइज़ द्वारा एम ओ यू साइन किया गया है। जिसके तहत व्यापार मंडल सोलन के किसी भी सदस्य से पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
www.storelize.com के प्रमोटर हिमांशु शर्मा ने बताया की यह हिमाचल प्रदेश का पहला लोकल ई कॉमर्स स्टोर है। जिसका उद्देश्य केवल दुकानदारों को लाभ पहुंचाना है. इसके लिए सबसे पहले सोलन शहर के सभी प्रकार के दुकानदारो को इस ऑनलाइन स्टोर पर जाकर अपना रेजिस्ट्रशन करवाना होगा, इसके बाद ही दुकनदार अपने उत्पाद यहां पर अपलोड कर सकता है। जिसके बाद उत्पाद को सेल्लिंग के लिए डाल दिया जाएगा, साथ ही उनके द्वारा डिलिवरी फैसिलिटी भी दुकानदारों को दी जाएगी। उन्होंने बताया की इसमें मेडिसिन के आलावा सभी तरह के चीज़े ऑनलाइन बेचीं जाएगी। फ़िलहाल स्टोर लाइज़ की शुरुवात सोलन शहर से की जा रही है इसके बाद यह चरणबद्ध तरिके से पुरे प्रदेश में शुरू की जाएगी।