किसान नेता राकेश टिकैत आज हिमाचल पहुचे हैं। सब्जी मंडी सोलन में सबसे पहले समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया लेकिन टिकैत को यहां कुछ आढ़तियों से विरोध का सामना भी करना पड़ा जब टिकैत के समर्थक सब्जी मंडी में टिकैत के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला भी बोला।
राकेश टिकैत ने कहा जिन बागवानों और किसानों का नुक्सान हुआ है उनसे मिलेंगे और यहां के मुख्य फलों के सही दाम दिलाने और पल्प यूनिट यहां लगाने की मांग उठाएंगे। किसान आंदोलन के लम्बा खिंच जाने के बाद भी सरकार मांगों को नहीं मान रही है लेकिन इस पर उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में जवाब दिया कि सारा किसान हमारी बात मान ले तो केंद्र सरकार की हमें कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को कंपनियां चला रही हैं सरकारेँ तो नाम की हैं।
इस दौरान सेब मंडी में अधिक समर्थकों के जुट जाने से एक आढ़ती आगबबूला भी हुआ और कहा कि उनके काम में इससे रुकावट हुई है हलकी धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने बीचबचाव किया। टिकैत इस पर भी बोले कि कोई अगर यहां आ रहा है और नारेबाजी कर रहा है इससे क्या परेशानी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल किसी के बाप का है क्या ?
हिमाचल पहुंचे टिकैत का सोलन के बाद कंडाघाट के समीप किसानों से बातचीत की और इसके बाद शिमला में भी बैठक करेंगे। इसके बाद यह आंदोलन क्या रुख लेता और किसान आंदोलन को हिमाचल प्रदेश से कितना समर्थन और बल मिलता है यह अभी देखना होगा।