सोलन में टायर पंचर की ये दुकाने रोज़ाना पूरा दिन खुली रहेंगी

Sharing is caring!

जिला दण्डाधिकारी के.सी. चमन ने कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत सोलन जिला में विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आने वाले एवं आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत चालकों की सुविधा के लिए आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों के अनुसार कफ्र्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत एवं आवश्यक सामग्री के परिवहन में संलग्न चालकों की सुविधा के लिए टायर पंचर की कुछ दुकानें अगले आदेश तक प्रतिदिन हर समय खुला रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
इन आदेशों के अनुसार जिला के सोलन उपमण्डल में देहूंघाट सपरून स्थित नामदेव आॅटो वर्कशाॅप (मालिक राजेन्द्र कुमार मोबाईल नम्बर 94181-95910), बाईपास कथेड़, समीप जिला जेल सोलन (मालिक प्रवीण कुमार मोबाईल नम्बर 98178-90933), टायर सर्विस सनवारा, सोलन (मालिक चमन लाल मोबाईल नम्बर 85807-85029), सोनू टायर सर्विस, तपन हुंडेई, शमलेच, सोलन (मालिक सोनू मोबाईल नम्बर 85447-04137), टायर सर्विस चम्बाघाट (बलविन्द्र सिंह बल्ली मोबाईल नम्बर 70180-35960) तथा विश्वकर्मा वर्कशाॅप, ओच्छघाट, सोलन (राशिद खान मोबाईल नम्बर 98174-86330) आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुले रहेंगे।
इन सभी को कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिग, साफ-सफाई एवं सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नियमों का पूरा पालन करना होगा।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन, उपमण्डलाधिकारी सोलन एवं ढाबा मालिकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Comment