Bigstory
02 June, 2021
हिमाचल में फोरलेन का निर्माण कार्य ज़ोरों पर चला हुआ है। शिमला तक भी जल्द ही फोरलेन का कार्य पूरा हो जाएगा। परवाणू से सोलन तक के फोरलेन का काम काफी हद तक हो भी चुका है। जिनकी भी ज़मीनें या भवन नेशनल हाईवे को बनाने में आई उनको उसका मुआवजा दे दिया गया है लेकिन ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिन लोगों को इसका मुआवजा तो मिल गया लेकिन उन्होने दुबारा से अपने टूटे मकानों मे निर्माण कर दिया है या कर रहे हैं । ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई की तैयारी हो गई है। मकानों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के लिए नगर निगम सोलन, जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड को आदेश दे दिया गए है। कोर्ट की फटकार के बाद एसडीएम सोलन और प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने जल्द कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने के लिए इन विभागों को पत्र जारी कर दिया है। दत्यार से लेकर बसाल पट्टी कथेड़ चंबाघाट तक 75 मकानों को कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया है। जबकि इसके अलावा और भी मकानों पर कार्रवाई हो सकती है जो मुआवजा ले चुके है और इस सूची में नहीं है।
माननीय उच्च न्यायालय ने एसडीएम सोलन को आदेश दिए हैं कि जिन्होने मुआवजा ले लिया है और दुबारा से निर्माण कर लिया है ऐसे लोगों के बिजली-पानी के क्नेकशन काट दिए जाए। कोर्ट ने कहा कि इसमें पिक एंड चूज नही होना चाहिए जिन लोगों को मुआवजा मिल गया है और उन्होंने दुबारा से उस पर निर्माण कार्य किया है ऐसे लोगो पर कार्रवाही अलम में लाई जाए। एसडीएम अजय यादव ने बताया कि फिलहाल 75 लोगों की सूची जल शक्ति विभाग, नगर निगम व बिजली बोर्ड को सौंप दी गई है जिन पर पहले चरण में कार्रवाही होनी है।