सोलन नगर निगम संघर्ष समिति ने शांता कुमार का धन्यवाद किया

Sharing is caring!

पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शांता कुमार जी के सोलन प्रवास के दौरान “सोलन नगर निगम संघर्ष समिति” का एक प्रतिनिधि मण्डल समिति के संजोयक कुल राकेश पंत की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शांता कुमार जी से स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे दिनांक 28-02-2020 को सोलन को नगर निगम बनाने की मांग को लेकर मिला था ।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने संघर्ष समिति की इस मांग का पूर्ण समर्थन किया था और समिति को आश्वासन दिया की सोलन की जनता की इस मांग को जल्द ही हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष रखेगे तथा इस संबंध में एक पत्र भी लिखेगे।
सोलन नगर निगम संघर्ष समिति ने शांता कुमार का धन्यवाद किया है क्योंकि उन्होंने इस संदर्भ में एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आग्रह किया की इस विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।
इस दौरान पूर्व मंत्री महिंदर नाथ सोफ़त , समिति के महासचिव मनोज गुप्ता, डॉ धरम चंद गुलेरिया, सुंदर सिंह ठाकुर, आशीष नेगी व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment