सोलन जिला में कोरोना रिकवरी दर बढ़ी, स्वास्थ्य कर्मियों ने ली राहत की सांस

Sharing is caring!

बिग स्टोरी सोलन ब्यूरो

सोलन जिला में कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को मिलने लगा है, जिला में रिकवरी रेट बढ़ता नजर आ रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सोलन ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि सोलन जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ना चिंता का विषय जरूर बन रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग
द्वारा कोरोना से निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। जिला सोलन में अब तक कोरोना के कुल 21589 मामले सामने आ चुके
है लेकिन जिला में 20227 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि जिला सोलन में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है,उन्होंने बताया कि जिला सोलन मे कोरोना का आंकड़ा 21 हज़ार के पार पहुंच चुका है
लेकिन सुखद बात यह है कि जिला में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 20227 पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के
एक्टिव मामले घटकर 1078 हो चुके है साथ ही जिला सोलन में रिकवरी दर अच्छा हो रहा है और कोरोना संक्रमित जल्द से ठीक हो रहे है।

जिला में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 20227 पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के
एक्टिव मामले घटकर 1078 हो चुके है साथ ही जिला सोलन में रिकवरी दर अच्छा हो रहा है और कोरोना संक्रमित जल्द से ठीक हो रहे है।

वहीं डॉ मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश और जिला में कोरोना की तीसरी लहर का डर सताने लगा है, ऐसे में ये
माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर छोटे बच्चों के लिए घातक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि जिला के सभी ब्लॉकों पर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी की जा रही है। तीसरी लहर को लेकर विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं ऐसे में विभाग से अतिरिक्त स्टाफ की मांग की गई है, वहीं जिन दवाईयों और इक्यूपमेंट्स की जरूरत होती है उसकी मांग भी विभाग को सौंप दी गई है।