सोलन: चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे एक बाइक व ट्रक की टक्कर हो जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़ोग से चंडीगढ़ की ओर जा रही बाइक व सोलन की तरफ आ रहे ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सुशील कुमार (22) निवासी बड़ोग के रूप में हुई है।
