सोलन की 25 वर्षीय अंजलि रयोत की मेक्सिको में गोली मारकर हत्या

Sharing is caring!

मेक्सिको का कैरिबियाई शहर तुलुम के एक रेस्तरां में एक भारतीय महिला समेत दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में से एक महिला जर्मनी की थी और दूसरी भारत की। भारतीय महिला की पहचान अंजली रेयात के रूप में की गई है, जो कैलिफोर्निया के सैन जोस में रहती थीं।लेकिन मूल रूप से अंजलि रयोत हिमाचल प्रदेश के सोलन की रेहनी वाली थी सोलन में वः हाउसिंग बोर्ड में अपनी फॅमिली के साथ रहती थी अंजलि एक इंजीनियर थी जो की शादी होने के बाद अपने पति के साथ कैलिफ़ोर्निया में ही रहती थी

अंजलि बड़े बड़े नामचीन कंपनी जैसे लिंक्ड इन, याहू में भी काम कर चुकी है और एक मशहूर ट्रेवल ब्लॉगर थी। जानकारी के अनुसार अंजलि की स्कूलिंग सोलन के सेट लुक्स स्कूल से हुयी थी।

पिछले कल 25 वर्षीय अंजलि अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने मेक्सिको गयी थी जहां तुलुम रिजॉर्ट में खाना खा रही. इस दौरान अंजलि ड्रग माफियाओं के बीच गोलीबारी के चपेट में आगयी और उनकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार गोलीबारी में दो विदेशी पर्यटकों की मौत भी हुई है।
गोलीबारी बुधवार को सड़क किनारे स्थित एक रेस्तरां में हुई, जिसके कुछ टेबल बाहर भी लगे हुए थे।

सरकारी अभियोजन कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ बेचने वाले दो समूहों के बीच झगड़े के कारण गोलीबारी हुई। रेस्तरां में खाना खा रहे पर्यटक दोनों पक्षों के बीच हो रही गोलीबारी की चपेट में आ गए। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दौरान एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस अपनी कार्रवाई में लग गई है।