जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने सोलन उपमण्डल में गत दिवस पके हुए भोज्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए प्रदत्त अनुमति में से 02 की मंजूरी रद्द करते हुए इन्हें पूर्ववत बन्द रखने के आदेश जारी किए हंै।
जिला दण्डाधिकारी ने सोलन उपमण्डल में बेदी चिकन शाॅप, समीप कांग्रेस भवन, दोहरीदिवाल, सपरून, सोलन तथा जूबिलैंट फूड वक्र्स लिमिटिड (डोमिनोस पिज्जा एण्ड डंकिन डोनट्स), समीप गुरूद्वारा, सपरून, सोलन को आगामी आदेशों तक तुरन्त प्रभाव से बन्द रखने के आदेश दिए हैं।