बिग स्टोरी सोलन ब्यूरो
01 June, 2021
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोलन जिला में कोरोना का आंकड़ा कम हुआ है इस बीच सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में उपलब्ध रक्त की मात्रा भी कम हुई है। इस समस्या से जूझते हुए मंगलवार को सोलन अस्पताल में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सोलन के सदस्य अस्पताल में रक्तदान करने पहुंचे। पिछले दिनों अखबारों के माध्यम से इन कर्मचारियों को पता चला कि अस्पताल में रक्त की कमी हो गई है है। जिसके बाद संघ ने अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान करने का मन बनाया और खुद चलकर यह कर्मचारी अस्पताल रक्तदान के लिए पहुंचे।
जानकारी देते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम मेहता ने कहा कि उन्हें अखबार के माध्यम से अस्पताल में रक्त की कमी की जानकारी मिली जिस कारण मरीज़ों के परिजन खुद रक्त का प्रबंध करके इलाज करवाने को मजबूर थे। जिसके बाद अराजपत्रित कर्मचारियों ने मिलकर रक्तदान करने का फैसला किया और लगभग 10 कर्मचारी यहां रक्तदान करने पहुंचे।
घनश्याम मेहता का कहना है कि कोविड काल में लोग डर के कारण रक्तदान करने नहीं पहुँच रहे जिस से अस्पताल में रक्त की कमी हो रही है। उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया।