सोलन: अन्य दिनों के मुकाबले टेस्ट हुए कम, कोरोना आंकड़ा भी सिर्फ 79

Sharing is caring!

सोलन में अन्य दिनों के मुकाबले टेस्ट हुए कम हुए हैं। जिसमे सोलन में 22, नालागढ़ 17, एमएमयू में 07, अर्की में 12, कंडाघाट में 09, परवाणू 03, धर्मपुर 09 व अन्य में 1 कोविड टेस्ट हुआ है। जिनकी रिपोर्ट कल शाम तक आ सकती है। कोरोना आंकड़े की बात करें तो सोमवार को 79 मामले संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन मौत का आंकड़े ने आज दहाई का आंकड़ा छू लिया है.
आपको बता दें कि ज़िले में कुल 3059 सक्रिय मामले हैं और 15738 लोगों ने आज कोरोना पर जीत दर्ज की है. अन्य ज़िलों की तरह सोलन में भी 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनशन हुआ जिसमे 19 वैक्सीनशन केंद्रों पर कुल 1685 टीके लगाए गए हैं।