सुंदरनगर: लोगो का अंदाजा निकला सही, मृतक के भाई का साला निकला हत्यारा

Sharing is caring!

बीते वीरवार को सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल के गांव ठारू में संदेहास्पद हालात में हंसराज की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को लेकर लोगों को पहले ही हत्या का अंदेशा था। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की जिसमे पुलिस को प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हंसराज अपने भाई ज्ञान चंद को लेने जड़ोल पैट्रोल पंप गया था और उसके साथ ज्ञान चंद का चचेरा साला सुभाष भी मौजूद था। इसके उपरांत इन तीनों ने कार में बैठकर शराब पी।
घटना वाली रात आरोपी सुभाष बार-बार मृतक की बेटी के कमरे का दरवाजा खटखटा रहा था। इस पर हंसराज द्वारा सुभाष को इस प्रकार से उसके सोए हुए बच्चों को तंग नहीं करने के लिए कहा गया और इसके उपरांत ही हंसराज ने सुभाष को थप्पड़ भी मारा। आरोपी सुभाष ने दोबारा मृतक की बेटी के कमरे को खटखटाया और कमरे की अपने आप कुंडी खुल गई। इसके बाद आरोपी ने उसका हाथ छुआ जिस के बाद वह अपनी चाची के कमरे में सोने के लिए चली गई। इसके उपरांत सुबह मृतक हंसराज का शव साथ वाले कमरे में खून से सना हुआ मिला। वहीं मौके पर शव के साथ पड़ी एक कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर के ठारू गांंव में हंसराज की मौत पिछले कल हो गई थी और मामले में मृतक के भाई के चचेरे साले सुभाष के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 354(ए) में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment