सीमेंट से भरा बल्कर बोगी सड़क से चार सौ फुट नीचे जा लुढ़का

Sharing is caring!

स्वारघाट:- एलसी शर्मा

राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर धारकांसी गांव के समीप तीखे मोड़ पर एक सीमेंट से भरा बल्कर बोगी सड़क से चार सौ फुट नीचे जा लुढ़का जिसकी वजह एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को एक  सीमेंट से भरा  बल्कर हरियाणा से बिलासपुर जा रहा था जो धार कांसी गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर ज्यादा उतराई होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से चार सौ फुट नीचे जा लुढ़का। इस घटना में बल्कर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए एफआरयू  अस्पताल नालागढ़ भेजा गया है जबकि मृतक व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया है। इस घटना की सूचना जैसे ही स्वारघाट पुलिस को मिली उन्होंने मौके पर जाकर पहले घायल व्यक्ति को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया। मृत व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मश्कत करनी पड़ी। दुर्घटना के बाद गाड़ी के चीथड़े चारों तरफ बिखर गए। मृतक की पहचान विक्रम सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासी नयागांव तहसील कोसली जिला रेवाड़ी हरियाणा तथा घायल व्यक्ति की पहचान हरिंदर कुमार पुत्र मिट्ठू राम निवासी पूर्वी चंप्पारन बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि जहां पर यह घटना हुई है इस जगह पर अब तक ना जाने कितनी ही दुर्घटनाएं हुई है जिनमे कई जिंदगियां अपनी जान गवां चुकी है लेकिन लोनिवि की तरफ से मात्र एक सूचना बोर्ड लगा कर अपना काम ख़तम कर दिया है जबकि विभाग को चाहिए कि इस ब्लैक स्पॉट पर बैरकेट्स का या कोई और उचित प्रावधान किया जाए। उधर मामले की पुष्टि डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा ने करते हुए बताया कि घायल व्यक्ति का उपचार नालागढ़ अस्पताल में कराया जा रहा है जबकि मृतक व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया है जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Comment