सिलाई कढ़ाई अध्यापकों को पक्का करे सरकार, सोलन में पहले अधिवेशन में उठा मुद्दा

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश सिलाई कटाई एवं पंचायत सहायिका कर्मचारी संघ का पहला अधिवेशन सोलन की बसाल पंचायत में संपन्न हुआ जिसमे 24 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी गई। अधिवेशन में राजगढ़ की मीरा शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। कुनिहार की बिमला गौतम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सराहं की सरिता कँवर को महासचिव बनाया गया. अधिवेशन में संघ की मुख्य मांगों को भी प्रमुखता से उठाने की बात कही गई। इस दौरान सिलाई कटाई अध्यापिकाओं को नियमित करना जैसी अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से अपील की गई

इस दौरान नव नियक्त अध्यक्ष मीरा शर्मा ने मांगों को रखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के विभिन्न विकास खण्डों में पंचायत के अधीन कार्यरत सिलाई कढ़ाई अध्यापकों को नियमित करे व जब तक नीति नहीं मिलती तक तक प्रदेश का कुशल कामगार न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाए। इसके अलावा सभा में 06 मांगें प्रस्ताव के माध्यम से रखी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों को चलाने में उनसे काम लिया जाता है लेकिन उन्हें कोई यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाता। इसलिए महंगाई और यात्रा भत्ता आदि का भी सरकार प्रावधान करे